Bengal Media

"Your Voice, Your News"

नंदीग्राम में शुरू होगा ‘सेवाश्रय स्वास्थ्य शिविर’, अभिषेक बनर्जी करेंगे निरीक्षण

मेदिनीपुर: डायमंड हार्बर के बाद अब नंदीग्राम में भी तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की पहल पर ‘सेवाश्रय स्वास्थ्य शिविर’ की शुरुआत होने जा रही है। गुरुवार से नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण के तहत दो ब्लॉकों में दो मॉडल स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।
इन मॉडल स्वास्थ्य शिविरों का उद्घाटन नंदीग्राम भूमि रक्षा आंदोलन के दौरान हुई गोलीबारी में शहीद हुए लोगों के परिजन करेंगे। तृणमूल सूत्रों के अनुसार, अभिषेक बनर्जी दोपहर में दोनों शिविरों का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी करेंगे।
यह सेवाश्रय स्वास्थ्य शिविर 15 जनवरी से 30 जनवरी तक संचालित रहेगा। एक मॉडल कैंप नंदीग्राम बाइपास से सटे इलाके में जबकि दूसरा खोड़ामबाड़ी क्षेत्र में लगाया गया है। डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र में जिस स्वरूप में सेवाश्रय के मॉडल कैंप आयोजित किए गए थे, उसी तर्ज पर नंदीग्राम में भी इन शिविरों की व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में डायमंड हार्बर में सेवाश्रय के दो स्वास्थ्य शिविर लगातार संचालित हो रहे हैं।
नंदीग्राम के लोगों और स्थानीय तृणमूल नेता–कार्यकर्ताओं की लंबे समय से मांग थी कि यहां भी डायमंड हार्बर की तरह व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसी मांग को स्वीकार करते हुए अभिषेक बनर्जी ने नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में सेवाश्रय शिविर आयोजित करने की पहल की है।
कम समय मिलने के कारण फिलहाल दो मॉडल कैंप लगाए जा रहे हैं, लेकिन इनमें डायमंड हार्बर के सेवाश्रय शिविरों जैसी सभी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मौजूद रहेंगी। एक मॉडल कैंप की जिम्मेदारी तृणमूल नेता ऋजु दत्त को सौंपी गई है, जबकि दूसरे कैंप की देखरेख कोलकाता नगर निगम के तृणमूल पार्षद सुशांत घोष करेंगे।
ऋजु दत्त ने बताया कि इन मॉडल कैंपों में आईसीयू सुविधा के साथ यूएसजी, ईसीजी, एक्स-रे, रक्त जांच सहित विभिन्न परीक्षण किए जाएंगे। जरूरत पड़ने पर सीटी स्कैन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही मरीजों के लिए रेफरल सिस्टम लागू रहेगा। प्रत्येक कैंप में कम से कम 10 विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे। पहले सात दिनों के बाद फॉलो-अप इलाज के लिए दोनों कैंपों में अलग-अलग रिव्यू बूथ भी खोले जाएंगे।
डायमंड हार्बर की तरह नंदीग्राम के सेवाश्रय शिविरों में भी नेत्र रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ समेत विभिन्न विभागों के डॉक्टर सेवाएं देंगे। प्रत्येक कैंप में स्वास्थ्यकर्मी और तकनीशियन सहित करीब 50 से 60 लोग तैनात रहेंगे, जबकि मरीजों के पंजीकरण और सहायता के लिए सौ से अधिक स्वयंसेवक भी मौजूद रहेंगे।
तृणमूल नेतृत्व का मानना है कि इन दो मॉडल कैंपों से न केवल नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र, बल्कि पूर्व मेदिनीपुर जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों के लोग भी लाभान्वित होंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए व्यापक और व्यवस्थित तैयारियां की गई हैं।
नंदीग्राम में शुरू होगा ‘सेवाश्रय स्वास्थ्य शिविर’, अभिषेक बनर्जी करेंगे निरीक्षण नंदीग्राम में शुरू होगा ‘सेवाश्रय स्वास्थ्य शिविर’, अभिषेक बनर्जी करेंगे निरीक्षण Reviewed by Bengal Media on January 14, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.