जामुड़िया- अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट, पश्चिम बर्दवान की ओर से रविवार को जामुड़िया के श्रीपुर मोड़ स्थित गूंजन पार्क में एक भव्य वन भोज और मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहां इस समाज के तमाम सदस्य उपस्थित थे और समाज के कल्याण और उत्थान को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह और बिरभूम जिला के नलहटी से विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह (राजू सिंह) उपस्थित रहे। वहीं झारखंड से रणविजय सिंह सहित बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, युवा और गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जामुड़िया के विधायक तथा समाज के संरक्षक हरेराम सिंह ने कहा कि पूरे शिल्पांचल को शिल्पांचल बनाने में क्षत्रिय समाज के लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, किन्हीं कारणों से यहां के क्षत्रिय समाज के लोगों में एकजुटता नहीं थी, लेकिन इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से क्षत्रिय समाज एकजुटता परिलक्षित हो रही है.उन्होंने इस एकता को और मजबूत करने का आह्वान किया.इसके साथ उन्होंने कहा कि किसी भी समाज को आगे बढ़ाने में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं की भूमिका भी अहम होती है. उन्होंने क्षत्रिय समाज की क्षत्राणियों को भी अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया.इसके साथ विधायक हरेराम सिंह ने कहां कि क्षत्रिय समाज हमेशा से देश, समाज और संस्कृति की रक्षा में अग्रणी रहा है। समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और सामाजिक सहयोग को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया। वही समाज की ओर से भविष्य में कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू करने की भी घोषणा की गई। उन्होंने और कहा कि महाराणा प्रताप त्याग,पराक्रम और स्वाभिमान के प्रतीक हैं। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भव्य मूर्ति निर्माण विलंब हुआ है. मूर्ति निर्माण के लिए स्थान चयन हो गया है और जल्द ही महाराणा प्रताप की मूर्ति लगायी जायेगी.यह कार्य उनका वर्षों का सपना है.अपने सपने को साकार कर शिल्पांचल में रहने वाले क्षत्रिय समाज के लोगों को एक उपहार देंगे. उनकी मूर्ति समाज ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रभक्ति और साहस की प्रेरणा देगी। इस कार्यक्रम में आसनसोल, रानीगंज, जामुड़िया, दुर्गापुर, अंडाल, पांडवेश्वर, चितरंजन, कुल्टी, बराकर, पारबेलिया, मैथन, चितरंजन, जामताड़ा, धनबाद सहित पूरे शिल्पांचल से क्षत्रिय समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया.वही कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को अंगवस्त्र,पुष्पगुच्छ एवं स्मृति-चिह्न भेंट करके सम्मानित किया गया।वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के अध्यक्ष योगेश सिंह के साथ-साथ राजेश सिंह, प्रेमपाल सिंह, संजय सिंह, राजू सिंह, सुनील सिंह, राहुल सिंह, जितेंद्र सिंह, सनी सिंह, वकील सिंह, सत्येंद्र सिंह, मनोज सिंह,संतोष सिंह और अरविंद सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान सभी क्षत्रिय समाज के लोगों ने एकजुट होकर क्षत्रिय समाज के हित और कल्याण के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया। भव्य वन भोज कार्यक्रम आपसी भाईचारे, एकता और सामाजिक समर्पण के संदेश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज की ओर से जामुड़िया के गूंजन पार्क में भव्य वन भोज कार्यक्रम का आयोजन
Reviewed by Bengal Media
on
January 18, 2026
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
January 18, 2026
Rating:

No comments: