Bengal Media

"Your Voice, Your News"

एसआईआर प्रक्रिया में फॉर्म सात अस्वीकार करने का आरोप, रानीगंज में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन

रानीगंज : एसआईआर प्रक्रिया में फॉर्म सात को आईआरओ द्वारा जमा नहीं लेने के आतोप पर पश्चिम बर्दवान जिले में भाजपा चुनाव आयोग पर हमलावर है। इसे लेकर जगह-जगह पर धरना प्रदर्शन हो रहे हैं। गुरुवार को भाजपा जिला कमेटी द्वारा जिला शासक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। उससे पहले बुधवार को रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में टीडीबी कॉलेज में एसआईआर प्रक्रिया में सात नंबर फॉर्म मात्र 10 की संख्या में ही लिया गया इसके बाद रानीगंज भाजपा के विधानसभा प्रभारी आशा शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कर्मियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष शमशेर सिंह, विधानसभा कन्वेनर दिनेश सोनी, बीएलए 1 बीएलए 2 आदि मौजूद थे।
इस दौरान आशा शर्मा ने कहा कि कलतक चुनाव आयोग द्वारा यह समय दिया गया था कि अगर किसी के नाम में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो उसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जा सकती है. इसके लिए फॉर्म सात भरना होता है. जब भाजपा के बीएलए फार्म सात लेकर आईआरओ के पास जा रहे हैं तो वह स्वीकार नहीं किया जा रहा है। यह दिखता है कि तृणमूल जानबूझकर अयोग्य नाम को सूची में रखना चाहती है, क्योंकि अयोग्य लोगों को मतदाता सूची में रखकर तृणमूल चुनाव जीत सकती है। इसका विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तृणमूल के इशारे पर ईआरओ इस तरह से फॉर्म सात को अस्वीकार कर रहा है, जो चुनाव आयोग के अधिकारी के तौर पर वह नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि पूरे देश में एसआईआर चल रही है, कहीं कोई असुविधा नहीं हुई, लेकिन बंगाल में तृणमूल जानबूझकर समस्या पैदा कर रही है। इसके खिलाफ आज हम लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं कल से वृहद आंदोलन शुरू होगा।
एसआईआर प्रक्रिया में फॉर्म सात अस्वीकार करने का आरोप, रानीगंज में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन एसआईआर प्रक्रिया में फॉर्म सात अस्वीकार करने का आरोप, रानीगंज में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन Reviewed by Bengal Media on January 15, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.