जामुड़िया : कोयला चोरी को लेकर सीआईएसफ दौर लगातार कार्रवाई के बावजूद कोयला चोर बाज नहीं आ रहे हैं। इन दिनों जामुड़िया तथा रानीगंज क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जमकर कोयला चोरी हो रही है। रानीगंज थाना के बल्लभपुर फांड़ी क्षेत्र अंतर्गत नारायणकुड़ी तथा जामुड़िया थाना क्षेत्र के नॉर्थ सियारसोल स्थित खुले खदान में पहले सुबह आसपास के ग्रामीणों द्वारा खदान में उतरकर कोयला चोरी की जाती है इन कोयला को स्टोर कर साइकिल तथा अन्य छोटे वाहनों के माध्यम से विभिन्न इलाकों में भेजा जाता है। यह सब खेल पुलिस के आंखों के सामने होता है परंतु पुलिस इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं करती। बीच-बीच में सीआईएसएफ द्वारा कार्रवाई की जाती है। बावजूद इसके कोयला चोरी नहीं रुकती है। ताजा मामला नॉर्थ सियारसोल ओसीपी के डंपिंग एरिया से सीआईएसएफ की कुनुस्तोरिया टीम सीआईएसएफ कमांडेंट शीतलपुर के राहुल यादव के नेतृत्व में छापामारी कर 10 कोयला लदे साइकिल को जब्त किया एवं साइकिल एवं उसे पर लदे लगभग 3 टन कोयले को आगे की कार्रवाई के लिए जामुड़िया थाना पुलिस को सौंप दिया।
इससे पहले श्रीपुर एवं भनोड़ा की सीआईएसफ टीम ने गुरुवार की रात छापामारी कर जामुड़िया थाना क्षेत्र के बसमूलीया 12 नंबर क्षेत्र में एक अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर को पकड़ा जिस पर लगभग 4 टन कोयला लोड था। सीआईएसएफ की टीम ने ट्रैक्टर एवं कोयला को आगे की कार्रवाई के लिए जामुड़िया थाना पुलिस को सौंप दिया। इस विषय में सीआईएसएफ अधिकारियों ने बताया कि कोयला चोरी को लेकर सीआईएसएफ की टीम सतर्क है कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
सीआईएसएफ ने किया बड़ी कार्रवाई, नॉर्थ सियारसोल और बसमूलीया से अवैध कोयला जब्त
Reviewed by Bengal Media
on
January 17, 2026
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
January 17, 2026
Rating:

No comments: