Bengal Media

"Your Voice, Your News"

शीतलदास हनुमान मंदिर में शिव परिवार स्थापना दिवस पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

रानीगंज- रानीसायर मोड़ स्थित शीतलदास हनुमान मंदिर परिसर में बजरंगबली का वार्षिक स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर श्रद्धा और उत्साह के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई। मंदिर के पुजारी बबन उपाध्याय ने विधिवत पूजा-अर्चना कर कलश यात्रा निकाली गई,यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई।
इस अवसर पर सदन कुमार सिंह, विजय पासवान, देवेन्द्र राम कहार, छोटे लाल पासवान, अशोक मिश्रा, धर्मेंद्र राय, सिंघासन पासवान, सत्यनारायण रवानी, बबलू बर्मा, राजू सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।
सदन कुमार सिंह ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण 1999 में किया गया था यह बहुत ही जागृत मंदिर है इस मंदिर के साथ श्रद्धालुओं की आस्था जुडी हुई है माना जाता है कि इस मंदिर में आकर जो भी सच्चे मन से बजरंगबली से प्रार्थना करते हैं उनकी मनोकामना जरुर पूरी होतीहै। हर साल इस सरकार कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जहां पर कलश यात्रा निकाली जाती है और उसके बाद विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता है कल भी विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा और सरस्वती पूजा के दिन वहां खिचड़ी भोग आयोजित किया जाएगा उन्होंने सभी से इन धार्मिक अनुष्ठानों में सम्मिलित होने का आव्हान किया।
धर्मेंद्र राय ने बताया कि यह बहुत ही प्राचीन मंदिर है और इस मंदिर से यहां के लोगों की आस्था जुडी हुई है इस मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया जिसमें शीतल दास रानीसायर इलाके के लोगों ने इसके जीर्णोद्धार में सहयोग किया।

शीतलदास हनुमान मंदिर में शिव परिवार स्थापना दिवस पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा शीतलदास हनुमान मंदिर में शिव परिवार स्थापना दिवस पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा Reviewed by Bengal Media on January 21, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.