जामुड़िया- जामुड़िया थाना क्षेत्र के केंदा फाड़ी अंतर्गत कुनुस्तोरिया मोड़ पर शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के कर्मचारी 56 वर्षीय सुकुमार बंद्योपाध्याय की दर्दनाक मौत हो गई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, राजबाड़ी के बाबुपाड़ा इलाके के निवासी सुकुमार बंद्योपाध्याय शुक्रवार रात घर से ड्यूटी के लिए कुनुस्तोरिया कोलियरी जा रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुनुस्तोरिया मोड़ के पास वे सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसा इतना गंभीर था कि वे बुरी तरह घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की खबर फैलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। शनिवार सुबह इस दर्दनाक हादसे को लेकर श्रमिक संगठनों ने ईसीएल प्रबंधन के साथ बैठक की और मृत कर्मचारी के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई।
इस संबंध में श्रमिक नेता राजू मुखर्जी ने बताया कि शुक्रवार रात हुई दुर्घटना में सुकुमार बंद्योपाध्याय की जान चली गई। वे ईसीएल के नियमित कर्मचारी थे। घटना के बाद मुआवजे को लेकर केकेएससी सचिव और कोलियरी एजेंट के बीच बातचीत हुई।
राजू मुखर्जी ने आगे कहा कि मुआवजे को लेकर दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई है, जिससे मृतक के परिवार को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। फिलहाल पूरे इलाके में शोक का माहौल है और लोग मृत कर्मचारी के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
जामुड़िया सड़क हादसा: ईसीएल कर्मचारी की मौत, मुआवजे पर बनी सहमति
Reviewed by Bengal Media
on
January 17, 2026
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
January 17, 2026
Rating:

No comments: