Bengal Media

"Your Voice, Your News"

रामपुरहाट कॉलेज मैदान में लोकसंगीत, आदिवासी संस्कृति और जात्रा उत्सव का भव्य शुभारंभ

रामपुरहाट- पश्चिम बंगाल के बीरभूम ज़िले के रामपुरहाट कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर आयोजित लोकसंगीत, आदिवासी संस्कृति और जात्रा उत्सव का शनिवार को भव्य शुभारंभ हुआ। शाम करीब चार बजे दीप प्रज्वलन के माध्यम से इस तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन समारोह में बीरभूम के जिलाधिकारी धबल जैन, रामपुरहाट के अनुमंडल अधिकारी अश्विनी बी. राठौर, पश्चिम बंगाल विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं रामपुरहाट विधायक आशीष बनर्जी, रामपुरहाट नगरपालिका के चेयरमैन सौमेन भगत सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर दिनभर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें कवि गान, जात्रा पाला, और पुरुलिया की छऊ नृत्य समेत कई लोक एवं आदिवासी कला प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं। दर्शकों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ इन कार्यक्रमों का आनंद लिया।
आयोजकों के अनुसार यह सांस्कृतिक उत्सव 19 जनवरी तक चलेगा। तीन दिन तक चलने वाले इस महोत्सव के माध्यम से लोकसंस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और आने वाले दिनों में लोकसंस्कृति प्रेमियों को और अधिक प्रेरणा व उत्साह प्राप्त होगा, ऐसा मंच पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने आशा व्यक्त की।
रामपुरहाट कॉलेज मैदान में लोकसंगीत, आदिवासी संस्कृति और जात्रा उत्सव का भव्य शुभारंभ रामपुरहाट कॉलेज मैदान में लोकसंगीत, आदिवासी संस्कृति और जात्रा उत्सव का भव्य शुभारंभ Reviewed by Bengal Media on January 17, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.