ECL मुख्यालय में स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई, CMD सतीश झा ने युवाओं को आत्मविश्वास और उत्कृष्टता का संदेश दिया
आसनसोल- राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाने वाली स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती को ECL मुख्यालय में पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम ECL मुख्यालय के टेक्निकल बिल्डिंग में हुआ, जहाँ ECL के CMD श्री सतीश झा ने औपचारिक रूप से दीप जलाया और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की, और शक्ति, सेवा और आत्मविश्वास के उनके सदाबहार आदर्शों के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को दोहराया। इस मौके पर ECL के फंक्शनल डायरेक्टर्स - एमडी अंजार आलम, डायरेक्टर (फाइनेंस); श्री नीलाद्री रॉय, डायरेक्टर (टेक्निकल/OP); श्री गुंजन कुमार सिन्हा, डायरेक्टर (ह्यूमन रिसोर्स) और श्री गिरीश गोपीनाथन नायर, डायरेक्टर (टेक्निकल/P&P) की खास मौजूदगी रही। प्रोग्राम में ECL हेडक्वार्टर के डिपार्टमेंट हेड्स, कर्मचारियों और कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया, जो इस महान दूरदर्शी से मिले एक जैसे सम्मान और मिली-जुली प्रेरणा को दिखाता है।
वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए, श्री सतीश झा ने एक असरदार और मोटिवेट करने वाला भाषण दिया, जिसमें कर्मचारियों से अपनी अंदर की काबिलियत को पहचानने और उसे बेहतर पर्सनल और प्रोफेशनल एक्सीलेंस की ओर ले जाने की अपील की। उनके शब्द दर्शकों के दिलों में गहराई तक उतर गए, जिससे उनमें नया कॉन्फिडेंस आया और डेडिकेशन, लचीलापन और मकसद की भावना और मज़बूत हुई। आज के समय में स्वामी विवेकानंद की फिलॉसफी की अहमियत पर ज़ोर देते हुए, श्री झा ने वर्कफोर्स को ईमानदारी, कमिटमेंट और सेल्फ-डिसिप्लिन के ज़रिए बड़ी कामयाबियों के लिए कोशिश करने के लिए प्रेरित किया।
ECL मुख्यालय में स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई, CMD सतीश झा ने युवाओं को आत्मविश्वास और उत्कृष्टता का संदेश दिया
Reviewed by Bengal Media
on
January 12, 2026
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
January 12, 2026
Rating:

No comments: