दुर्गापुर: रविवार को दुर्गापुर स्टेशन से दो अमृत भारत स्लीपर कोच ट्रेनों का फ्लैग ऑफ किया गया। इस अवसर पर दुर्गापुर पश्चिम के विधायक लक्ष्मण घड़ुई ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों को रवाना किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता चंद्रशेखर बंद्योपाध्याय और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, एक अमृत भारत स्लीपर ट्रेन हावड़ा-सांतराग़ाछी से आनंद विहार के लिए, जबकि दूसरी ट्रेन सियालदह से बनारस के लिए रवाना हुई। दोनों ट्रेनों के दुर्गापुर स्टेशन पर पहुंचते ही लोको पायलट को हरी झंडी दिखाकर ग्रीन सिग्नल दिया गया।
रेल अधिकारियों और यात्रियों ने बताया कि ये ट्रेनें दुर्गापुर और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक साबित होंगी। खासतौर पर मध्यम वर्ग के यात्रियों को किफायती किराए का लाभ मिलेगा। बनारस यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन बड़ी राहत मानी जा रही है।
इस मौके पर विधायक लक्ष्मण घड़ुई और भाजपा नेता चंद्रशेखर बंद्योपाध्याय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मालदा से एक अमृत भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन किया था और रविवार को सिंगूर से भी एक जोड़ी ट्रेन का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देशभर में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं, यही “मोदी जी का संकल्प” है।
नेताओं ने आगे बताया कि दुर्गापुर से हावड़ा के लिए लोकल ट्रेन शुरू करने की मांग रेलवे विभाग से की गई है, क्योंकि अब तक दुर्गापुर से हावड़ा जाने के लिए कोई सीधी लोकल ट्रेन उपलब्ध नहीं है। इसके साथ ही दुर्गापुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से प्लेटफॉर्म नंबर 5 तक जाने के लिए एक ओवरब्रिज बनाने की भी मांग रखी गई है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि रेलवे विभाग इन मांगों पर सकारात्मक कदम उठाएगा। साथ ही दुर्गापुर से उत्तर बंगाल के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने की भी मांग की गई है, ताकि दुर्गापुर और आसपास के इलाकों के लोगों को उत्तर बंगाल जाने में सुविधा मिल सके।
दुर्गापुर स्टेशन से दो अमृत भारत स्लीपर ट्रेनों को हरी झंडी, यात्रियों को बड़ी सौगात
Reviewed by Bengal Media
on
January 18, 2026
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
January 18, 2026
Rating:

No comments: