पांडवेश्वर- पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नवोग्राम के ग्रामीणों ने पुनर्वासन की मांग को लेकर बुधवार को ईसीएल के सोनपुर बजारी पैंच में चल रहे कार्य को बंद कर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन नवोग्राम विलेज़ कमेटी के नेतृत्व में किया गया, जिससे साइट पर कामकाज पूरी तरह ठप हो गया।
नवोग्राम विलेज़ कमेटी के अध्यक्ष सतनशो मंडल और सचिव सिराज ने बताया कि वर्ष 2023 से नवोग्राम के पुनर्वासन को लेकर प्रबंधन के साथ लगातार बैठकें हो रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। उनका आरोप है कि प्रबंधन पुनर्वासन के गंभीर मुद्दे को लगातार नजरअंदाज कर रहा है।
कमेटी के नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आगामी छह महीने के भीतर पुनर्वासन की व्यवस्था नहीं की गई, तो सोनपुर बजारी नवोग्राम साइट का काम पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। प्रदर्शन के बाद प्रबंधन से बातचीत हुई है और फिलहाल विलेज़ कमेटी को बैठक के लिए बुलाया गया है।
ग्रामीणों ने अपनी अन्य समस्याएं भी सामने रखीं। उन्होंने बताया कि पांडवेश्वर जाने के लिए गांव से केवल एक ही मुख्य सड़क है, जिसके बेहद पास से मिट्टी की कटाई की जा रही है। ग्रामीणों की मांग है कि सड़क से कम से कम 200 मीटर की दूरी तक मिट्टी की कटाई न की जाए। इसके अलावा ब्लास्टिंग के समय भी गांववासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
विलेज़ कमेटी ने चेतावनी दी है कि यदि प्रबंधन ने पुनर्वासन, सड़क सुरक्षा और ब्लास्टिंग से जुड़ी समस्याओं पर जल्द ध्यान नहीं दिया, तो आने वाले समय में इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
पुनर्वासन की मांग को लेकर नवोग्राम विलेज़ कमेटी का प्रदर्शन, सोनपुर बजारी नवोग्राम साइट का काम ठप
Reviewed by Bengal Media
on
December 31, 2025
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
December 31, 2025
Rating:

No comments: