Bengal Media

"Your Voice, Your News"

रानीगंज में परिवर्तन सभा, डॉ. बिजन मुखर्जी ने 2026 में भाजपा की जीत का किया दावा


















रानीगंज- रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के राजपाड़ा इलाके में वर्ष 2021 के भाजपा प्रत्याशी डॉ. बिजन मुखर्जी के नेतृत्व में एक परिवर्तन सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
सभा को संबोधित करते हुए डॉ. बिजन मुखर्जी ने कहा कि वर्ष 2026 का विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। उन्होंने 2021 के विधानसभा चुनाव में रानीगंज के 11 वार्डों में से 9 वार्डों में भाजपा को बढ़त दिलाने के लिए रानीगंज की जनता का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि 2026 में भी जनता इसी तरह भाजपा का समर्थन करेगी और एक बार फिर भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी।
डॉ. मुखर्जी ने कहा कि 2011 में सत्ता परिवर्तन के समय लोगों को उम्मीद थी कि वामपंथियों के शासन से मुक्ति मिलने के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व में एक नए बंगाल का निर्माण होगा, लेकिन वह उम्मीद पूरी नहीं हो सकी। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी भी वामपंथियों के नक्शे कदम पर चल रही है और आज भी राज्य में कोई वास्तविक बदलाव या परिवर्तन देखने को नहीं मिला है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि बंगाल में वास्तविक परिवर्तन लाना है तो 2026 में भाजपा को सत्ता में लाना होगा। इसी उद्देश्य से राज्यभर में परिवर्तन सभाओं का आयोजन किया जा रहा है, ताकि जनता को भाजपा की नीतियों और विजन से अवगत कराया जा सके।


रानीगंज में परिवर्तन सभा, डॉ. बिजन मुखर्जी ने 2026 में भाजपा की जीत का किया दावा रानीगंज में परिवर्तन सभा, डॉ. बिजन मुखर्जी ने 2026 में भाजपा की जीत का किया दावा Reviewed by Bengal Media on January 05, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.