Bengal Media

"Your Voice, Your News"

रानीगंज में भागवत सप्ताह का भव्य आगाज़, स्वामी अमृत प्रकाश जी का हुआ पारंपरिक स्वागत


रानीगंज-रानीगंज स्थित श्री सीताराम जी मंदिर प्रांगण में आयोजित होने वाली भागवत सप्ताह के अवसर पर ऋषिकेश से पधारे प्रसिद्ध कथा वाचक स्वामी अमृत प्रकाश जी का भव्य एवं श्रद्धापूर्वक स्वागत किया गया। मंदिर परिसर में सनातन परंपरा के अनुरूप उनका चरण पूजन, आरती तथा स्वागत-सम्मान किया गया।
इस अवसर पर स्वामी अमृत प्रकाश जी ने संक्षिप्त रूप से भागवत कथा एवं सनातन धर्म के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गृहस्थ जीवन में सुख-दुख, धर्म और कर्म सभी समाहित होते हैं। किंतु वही मनुष्य वास्तव में शरणागत कहलाता है, जो पूर्ण रूप से ईश्वर के प्रति समर्पण भाव रखता है। उन्होंने कहा कि दुख और संकट से पीड़ित व्यक्ति अथवा धर्म के मार्ग पर चलने वाला साधक अंततः प्रभु के चरणों में शरण लेता है। भागवत कथा का श्रवण समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाला तथा जीवन को सकारात्मक दिशा देने वाला होता है।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विमल बाजोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आठ दिनों तक चलने वाली भागवत सप्ताह का शुभारंभ आगामी मंगलवार से होगा। इससे पूर्व सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकाली जाएगी, जिससे पूरे क्षेत्र में धार्मिक माहौल बनेगा।
रानीगंज में भागवत सप्ताह का भव्य आगाज़, स्वामी अमृत प्रकाश जी का हुआ पारंपरिक स्वागत रानीगंज में भागवत सप्ताह का भव्य आगाज़, स्वामी अमृत प्रकाश जी का हुआ पारंपरिक स्वागत Reviewed by Bengal Media on January 05, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.