Bengal Media

"Your Voice, Your News"

रानीगंज में तृणमूल कांग्रेस का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, अस्थायी टाउन कार्यालय का उद्घाटन


रानीगंज: पूरे प्रदेश के साथ-साथ रानीगंज में भी तृणमूल कांग्रेस का स्थापना दिवस बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रानीगंज स्टेशन के पास होटल बंगलो में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां तृणमूल कांग्रेस के अस्थायी टाउन कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई। इसके बाद सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर पार्टी के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में रानीगंज टाउन टीएमसी अध्यक्ष रंजीत सिंह,उपाध्यक्ष बापी चक्रवर्ती, रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा, एससी-एसटी-ओबीसी सेल अध्यक्ष अजय मंडल, माइनॉरिटी सेल अध्यक्ष नियाज अहमद सहित आशीष घोष,चंदन सेन,सुसंतो दत्ता समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस मौके पर एससी-एसटी-ओबीसी सेल अध्यक्ष अजय मंडल ने कहा कि आज पार्टी की ओर से स्थापना दिवस मनाया गया है और साथ ही अस्थायी टाउन कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले का कार्यालय स्थल वर्तमान में निर्माण कार्य के कारण उपयोग में नहीं है, इसलिए अस्थायी रूप से यह कार्यालय शुरू किया गया है।
तृणमूल कांग्रेस की स्थापना वर्ष 1998 में ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुई थी। पार्टी लगातार आम जनता के हित में काम कर रही है, यही कारण है कि पिछले तीन विधानसभा चुनावों में बंगाल की जनता ने टीएमसी को अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में भी तृणमूल कांग्रेस एक बार फिर बहुमत हासिल करेगी।
रानीगंज में तृणमूल कांग्रेस का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, अस्थायी टाउन कार्यालय का उद्घाटन रानीगंज में तृणमूल कांग्रेस का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, अस्थायी टाउन कार्यालय का उद्घाटन Reviewed by Bengal Media on January 01, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.