Bengal Media

"Your Voice, Your News"

नए साल की रात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 260 ग्राम हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार


पांडवेश्वर- पांडवेश्वर थाना क्षेत्र में नए साल की रात पुलिस की सतर्कता एक बार फिर देखने को मिली। बुधवार देर रात 60 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीरभूम–पश्चिम बर्दवान सीमा के एरिया मोड़ के पास पांडवेश्वर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 260 ग्राम हेरोइन के साथ तीन नशीले पदार्थों के तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मो. शहिद खान (23) कुल्टी थाना के नियामतपुर के निवासी हैं,मो. इमरान (23) जो की चिरकुंडा के निवासी और मोः सामिर खान (30)। वह धनबाद के शिवली बाड़ी चिरकुंडा के निवासी हैं। 
पुलिस को पहले से गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद वह सही समय के इंतजार में थी। जैसे ही तीनों आरोपी 60 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे थे, पांडवेश्वर एरिया मोड़ के सामने पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 260 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि हेरोइन कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। गुरुवार को तीनों आरोपियों को आसनसोल अदालत में पेश किया गया।
पुलिस का कहना है कि नशा तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
नए साल की रात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 260 ग्राम हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार नए साल की रात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 260 ग्राम हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार Reviewed by Bengal Media on January 01, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.