रानीगंज- रानीगंज वार्ड संख्या 33 के अंतर्गत 6/7 नंबर कॉलोनी के निवासी और समाज में सम्मानित व्यक्ति श्री रामजतन पासवान (सर्दार जी) का दिनांक 9 जनवरी 2025 को अपने पैतृक गांव बनियाडीह (शेरघाटी) में निधन हो जाने से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
इस अवसर पर सदन कुमार सिंह ने बताया कि श्री रामजतन पासवान समाज सेवा में हमेशा सक्रिय रहे और एक सहयोगी,सामाजिक एवं आदरणीय व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते थे। उनके देहांत से क्षेत्रवासियों सहित सभी परिचित और मित्रगण अत्यंत मर्माहत हैं।
उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की और परिवारजनों को इस कठिन समय में दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की। हम सभी की ओर से गहरी संवेदना और श्रद्धांजलि।
रानीगंज में समाजसेवी श्री रामजतन पासवान का निधन, इलाके में शोक की लहर
Reviewed by Bengal Media
on
January 10, 2026
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
January 10, 2026
Rating:

No comments: