राज्यपाल बागडे और विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने विधायक गोपाल शर्मा की पुस्तक “मेरी मुलाकातें” का लोकार्पण, अश्विनी वैष्णव वर्चुअली जुड़े
जयपुर(आकाश शर्मा)- विश्व हिंदी दिवस के पावन अवसर पर सिविल लाइंस विधायक एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. गोपाल शर्मा की नई पुस्तक "मेरी मुलाकातें" का लोकार्पण शनिवार को राज्यपाल बागडे और विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी), झालाना में आयोजित समारोह में किया। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने समारोह को वर्चुअल माध्यम से जुड़े। प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक की भूमिका राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने लिखी थी। पुस्तक में डॉ. शर्मा के लंबे पत्रकारीय यात्रा की प्रमुख मुलाकातें, राजनीतिक एवं साहित्यिक वृतांत समाहित हैं, जो पाठकों को इतिहास के महत्वपूर्ण पन्नों से रूबरू कराती हैं।
समारोह को राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने अपने आशीर्वचनों से सम्मानित किया, जबकि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो संदेश के माध्यम से अपनी बात रखी। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी समारोह को संबोधित किया। विधायक गोपाल शर्मा ने स्वागत उद्बोधन के साथ पुस्तक में शामिल साक्षात्कारों से जुड़े संस्मरण साझा किए। अमर शहीद भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व पद्मश्री अनवर खां मांगणियार ने अपने साथियों के साथ सूफी भजन की मनमोहक प्रस्तुति दी।
अपने संस्मरण साझा करते हुए विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि यह किताब ऐसे कई ऐतिहासिक तथ्यों से पर्दा उठाती है। अक्सर कहा जाता है कि वाजपेयी ने इंदिरा गांधी को दुर्गा कहा। लेकिन यह झूठ है। साक्षात्कार के दौरान वाजपेयी ने साफ शब्दों में इस बात का खंडन किया। उन्होंने कहा, "मैंने कभी इंदिरा जी को दुर्गा नहीं कहा। लोकसभा की कार्यवाही का रिकॉर्ड देख लीजिए।‘ शर्मा ने अपने संस्मरण साझा करते हुए कहा कि ऑपरेशन ब्लू स्टार से ठीक पहले जरनैल सिंह भिंडरावाले से मिलने स्वर्ण मंदिर की छत पर गए तो वहां बिना मुंडेर की सीढ़ियाँ, हर सीढ़ी पर स्टेनगन लिए खड़े आतंकी... और ऊपर बैठा भिंडरावाले। "उसके गंदे दाँत और चेहरे का मस्सा उसकी खूँखार हँसी को और डरावना बना रहे थे।’ उसने हँसते हुए कहा था, "इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को छोड़कर बाकी सब राजनेता मेरे पैर छूते हैं।'
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि विधायक गोपाल शर्मा का पत्रकारीय जीवन आदर्श पूर्ण रहा है, जो कि नए पत्रकारों के लिए एक संबल भरा मार्गदर्शन और प्रेरणास्रोत है। इन्होंने अपने पत्रकारिता के दौरान उस दौर के सभी राजनीतिक दिग्गजों, सामाजिक और अति विशिष्ट व्यक्तियों से मिलकर जो उनके साक्षात्कार किए, वे बहुत सराहनीय हैं। कईं साक्षात्कार तो ऐसे हैं जिनसे मुलाकात के बारे में सोचना भी उस वक्त कठिन था। राज्यपाल ने पत्रकारिता में साक्षात्कार विधा को समय के दस्तावेज बताते हुए कहा कि साक्षात्कार वही सार्थक होते हैं, जिनमें लेने और देने वाला दोनों ही विषय और सामयिक संदर्भों के मर्मज्ञ हों। उन्होंने विश्वास जताया कि गोपाल शर्मा की लिखी पुस्तक से पाठक लाभान्वित होंगे। बागडे ने इस दौरान पत्रकारिता की भारतीय परम्परा की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे यहां पत्रकारिता के सदा ही आदर्श मूल्यों से जुड़ी रही है। पत्रकारिता चौथा स्तम्भ इसीलिए कहा गया है कि यह लोकतंत्र की जड़ों को सींचने का कार्य करती है। उन्होंने संवाद जरूरी बताते हुए सभी को पत्रकारिता के स्वस्थ मूल्यों के लिए कार्य करने का आह्वान किया।
सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो संदेश में कहा कि विश्व हिंदी दिवस पर विधायक गोपाल शर्मा का पुस्तक लोकार्पण समारोह रखना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि भाई गोपाल शर्मा का पत्रकारिता में एक लंबा अनुभव है और कई बड़े नेताओं के साथ मिलकर काम किया है। समाज की जो स्पंदन है, उसको आप समझते हैं। उसी स्पंदन को शर्मा ने सभी के साथ... कई विशिष्ट व्यक्तियों के साथ बातचीत करने में, उनके साथ के अनुभवों को एक नए, बहुत ही सुंदर तरीके से पिरोया है। वैष्णव ने कहा कि पुस्तक में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का भी साक्षात्कार है और मुझे भी उनके सान्निध्य में सेवा करने का मौका मिला। पुस्तक में लब्धप्रतिष्ठित व्यक्तित्वों के जीवन के अनछुए पहलुओं को प्रस्तुत किया गया है। यही इसकी प्रमाणिकता है।
समारोह को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि आज का यह अवसर केवल एक पुस्तक के विमोचन का नहीं है, बल्कि एक ऐसे व्यक्तित्व का साक्षी है जो पत्रकारिता की स्याही से विधायिका के मंदिर को रोशन कर रहा है। गोपाल शर्मा की कृति "मेरी मुलाकातें" एक पुल है, अतीत और वर्तमान के बीच का, जहां हर पृष्ठ पर जीवन की सच्ची झलक मिलेगी। यह सिर्फ एक पुस्तक नहीं है, बल्कि अनुभवों का संग्रहालय है, जहां मुलाकातें केवल बातचीत नहीं है बल्कि इतिहास में मार्गदर्शन के विशेष पल बनी रहेंगी। देवनानी ने विधायक शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे ऐसे पत्रकार हैं, जिन्होंने राजस्थान की धरती पर दशकों तक कलम की तलवार चलाई। राजस्थान की प्रमुख संस्थाओं से जुड़े रहकर उन्होंने ग्रामीण भारत की पीड़ा को शहरी पन्नों तक पहुंचाया। सामाजिक न्याय, किसान आंदोलन, राजनीतिक परिवर्तन और राजनैतिक शुचिता जैसे हर मुद्दे पर उनकी रिपोर्टिंग ने नीतियां बदलीं और फिर आया इनकी शानदार विधायकी का दौर जिसमें आज सदन में इनकी आवाज गूंजती है।
कार्यक्रम में पद्म सम्मानित हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें पद्म भूषण देवेन्द्र झांझड़िया, पद्मश्री उस्ताद अहमद हुसैन, पद्मश्री उस्ताद मोहम्मद हुसैन, पद्मश्री गुलाबो सपेरा, पद्मश्री तिलक गिताई, पद्मश्री मुन्ना मास्टर एवं पद्मश्री राम किशोर छीपा शामिल रहे। शहीद परिजनों को सम्मानित किया गया, जिनमें शहीद योगेश अग्रवाल के पिता अजय अग्रवाल, शहीद हिम्मत सिंह के पिता किशोर सिंह शेखावत, संसद हमले में शहीद जेपी यादव की वीरांगना धर्मपत्नी प्रेमदेवी, शहीद मेजर संकल्प यादव के पिता सुरेन्द्र यादव एवं शहीद अभय पारीक की बहन शिल्पा पारीक उपस्थित रहीं।
संत-महंत-धर्माचार्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिसमें घाट के बालाजी के स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज, श्री नहर के गणेशजी मंदिर के महंत जय शर्मा महाराज-युवाचार्य मानव शर्मा, श्री सरस निकुंज के युवाचार्य प्रवीण बड़े भैया, गीता गायत्री मंदिर के महंत राजकुमार चतुर्वेदी महाराज, गढणेश मंदिर के युवाचार्य आनंद मेहता-गौरव मेहता, ताडक़ेश्वर मंदिर के महंत अमित व्यास महाराज, परकोटा गणेश मंदिर के महंत पं. अमित शर्मा महाराज, श्री श्याम प्राचीन मंदिर रामगंज के महंत पं. लोकेश मिश्रा महाराज, गायत्री परिवार के आचार्य मनु महाराज, लाड़लीजी मंदिर के महंत संजय गोस्वामी महाराज एवं वैकुंठनाथ मंदिर के महंत महेश शर्मा-पवन शर्मा सम्मिलित हुए। साथ ही हरदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो नंदकिशोर पांडेय समेत पत्रकारिता, साहित्य, सामाजिक, राजनीतिक, शिक्षा, व्यापार एवं उद्योग जगत के प्रबुद्धजनों की विशेष उपस्थिति रही।
राज्यपाल बागडे और विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने विधायक गोपाल शर्मा की पुस्तक “मेरी मुलाकातें” का लोकार्पण, अश्विनी वैष्णव वर्चुअली जुड़े
Reviewed by Bengal Media
on
January 10, 2026
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
January 10, 2026
Rating:

No comments: