Bengal Media

"Your Voice, Your News"

खड़ी जेसीबी से टकराई छोटी कार, चालक गंभीर रूप से घायल

कांकसा- शनिवार तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना में खड़ी जेसीबी मशीन से टकराकर एक छोटी चार पहिया कार के चालक के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। यह हादसा पानागढ़–मोड़ग्राम राज्य सड़क पर 2 नंबर कॉलोनी इलाके में हुआ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जेसीबी चालक सड़क किनारे मशीन खड़ी कर पास के होटल से खाना लाने गया था। इसी दौरान बीरभूम की ओर से पानागढ़ की तरफ आ रही एक छोटी कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और तेज रफ्तार में खड़ी जेसीबी से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार चालक वाहन के अंदर फंस गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही कांकसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद गंभीर रूप से घायल चालक को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। हादसे के कारण मोड़ग्राम राज्य सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाने के बाद दुर्घटनाग्रस्त कार और जेसीबी को जब्त कर लिया। बाद में सड़क से वाहन हटाकर यातायात को सामान्य किया गया। 
खड़ी जेसीबी से टकराई छोटी कार, चालक गंभीर रूप से घायल खड़ी जेसीबी से टकराई छोटी कार, चालक गंभीर रूप से घायल Reviewed by Bengal Media on January 10, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.