रानीगंज: स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आसनसोल–दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत रानीगंज थाना द्वारा थाना परिसर में “फिरे पाया” नामक एक विशेष जनसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत पुलिस ने सराहनीय पहल करते हुए 60 गुमशुदा व चोरी हुए मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को वापस सौंपे।
कार्यक्रम के दौरान सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए करीब एक हजार जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इसके साथ ही सभी लाभार्थियों को भोजन भी कराया गया, जिससे क्षेत्र में पुलिस की जनहितैषी छवि और अधिक मजबूत हुई।
इस अवसर पर रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता, पंजाबी मोड़ फाड़ी प्रभारी करतार सिंह, बल्लभपुर फाड़ी प्रभारी सोमेन बनर्जी, निमचा फाड़ी प्रभारी बुद्धदेव गायन, समाजसेवी तापस तिवारी, डॉ. एस. माजी सहित थाना के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज और पुलिस के बीच विश्वास को और मजबूत करते हैं। मोबाइल वापस मिलने से लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती है और उनके आदर्शों पर चलते हुए थाना की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
उन्होंने बताया कि “फिरे पाया” परियोजना के तहत लोगों को उनके खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल वापस किए गए हैं। इसके साथ ही सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर भोजन भी कराया गया।
आज भी लोगों के मन में पुलिस को लेकर कई गलत धारणाएं हैं। हम चाहते हैं कि लोग समझें कि पुलिस का डर अपराधियों के मन में होना चाहिए, आम जनता के लिए पुलिस दोस्त की तरह है। इसी संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए ऐसे कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आज से 15 तारीख तक रोजाना इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
आज यह आयोजन रानीगंज थाना में हुआ, जबकि आने वाले दिनों में बल्लभपुर, निमचा और पंजाबी मोड़ चौकी में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जनहित में पुलिस: स्वामी विवेकानंद जयंती पर रानीगंज थाना ने दिखाया सेवा भाव
Reviewed by Bengal Media
on
January 12, 2026
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
January 12, 2026
Rating:

No comments: