पांडवेश्वर- पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को सियासी माहौल उस समय गरमा गया, जब रामनगर तीन नंबर मोड़ से केंद्रा हाटतला तक भाजपा की ओर से एक विरोध रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व भाजपा नेता एवं पांडवेश्वर के पूर्व विधायक जितेंद्र तिवारी ने किया।
रैली के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जितेंद्र तिवारी ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव में पांडवेश्वर में फिर से तृणमूल कांग्रेस सत्ता में आती है, तो लोगों को घर-घर में नारायण पूजा नहीं, बल्कि “नरेन पूजा” करनी पड़ेगी।
जितेंद्र तिवारी ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले केंद्रा क्षेत्र के रामनगर में भाजपा की एक पथसभा के बाद तृणमूल कांग्रेस के असामाजिक तत्वों ने कई भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की थी। इसी घटना के विरोध में यह प्रदर्शन मार्च निकाला गया। उन्होंने दोहराया कि तृणमूल के शासन में आम लोग सुरक्षित नहीं हैं और राजनीतिक हिंसा लगातार बढ़ रही है।
भाजपा नेता के इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई। केंद्रा अंचल तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष जमुना धीबर ने जितेंद्र तिवारी के सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें झूठा और निराधार बताया। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस साल के 365 दिन जनता के साथ खड़ी रहती है, जबकि भाजपा नेताओं को पूरे साल इलाके में देखा तक नहीं जाता।
जमुना धीबर ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता केवल चुनाव के समय क्षेत्र में आकर भड़काऊ बयानबाजी करते हैं और शांतिपूर्ण इलाकों में अशांति फैलाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि चाहे भाजपा कितना भी प्रचार कर ले, वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी चौथी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनेंगी और केंद्रा अंचल से भारी बहुमत के साथ पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र तृणमूल कांग्रेस की झोली में जाएगा।
पांडवेश्वर में भाजपा की विरोध रैली, जितेंद्र तिवारी का तृणमूल पर तीखा हमला, टीएमसी ने किया पलटवार
Reviewed by Bengal Media
on
January 08, 2026
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
January 08, 2026
Rating:

No comments: