Bengal Media

"Your Voice, Your News"

गंगासागर में भीषण अग्निकांड, कई अस्थायी छावनियां जलकर खाक, मेले की शुरुआत में मचा हड़कंप

गंगासागर: मकर संक्रांति के पावन स्नान से पहले ही गंगासागर मेले में बड़ा हादसा सामने आया है। मेले की शुरुआत के साथ ही कपिलमुनि आश्रम परिसर में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। सुबह करीब पांच बजे आश्रम से सटे नंबर 2 रोड पर बनी अस्थायी होगला छावनियों से अचानक आग की लपटें उठती दिखाई दीं।
कुछ ही पलों में आग तेजी से आसपास के इलाके में फैल गई, जिससे तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुबह के समय पूरा इलाका कोहरे से ढका हुआ था। इसी दौरान एक छावनी में आग लग गई। सूखी होगला पत्तियों से बनी छावनियों के कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक कई छावनियां इसकी चपेट में आ गईं।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की और दमकल विभाग व पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और युद्धस्तर पर आग बुझाने का काम शुरू किया गया। आग की गंभीरता को देखते हुए सागर के बीडीओ कनैया कुमार राव समेत जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितनी छावनियां पूरी तरह जलकर नष्ट हुई हैं और आग लगने की असली वजह क्या है। प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या खाना बनाने के चूल्हे से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि मेले की शुरुआत से पहले इस तरह की घटना ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रशासन की ओर से नुकसान का आकलन कर प्रभावित लोगों की मदद और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया गया है।
गंगासागर में भीषण अग्निकांड, कई अस्थायी छावनियां जलकर खाक, मेले की शुरुआत में मचा हड़कंप गंगासागर में भीषण अग्निकांड, कई अस्थायी छावनियां जलकर खाक, मेले की शुरुआत में मचा हड़कंप Reviewed by Bengal Media on January 09, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.