Bengal Media

"Your Voice, Your News"

कांकसा में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, इलाके में हड़कंप


कांकसा- गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कांकसा थाना पुलिस ने एक युवक को अवैध आग्नेयास्त्र और एक राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह घटना शुक्रवार शाम की है, जब पानागढ़ के दार्जिलिंग मोड़ जैसे व्यस्त इलाके में युवक हथियार लेकर घूम रहा था।
पुलिस को सूचना मिलते ही कांकसा थाना की टीम ने तुरंत मौके पर छापा मारा और संदिग्ध युवक को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से एक आग्नेयास्त्र और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद युवक को गिरफ्तार कर कांकसा थाना ले जाया गया।
गिरफ्तार युवक की पहचान दीपू बाउड़ी (उम्र 19 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि युवक किस उद्देश्य से हथियार लेकर सार्वजनिक स्थान पर घूम रहा था और इसके पीछे कोई आपराधिक साजिश तो नहीं है।
शनिवार को कांकसा थाना पुलिस ने आरोपी को दुर्गापुर महकुमा अदालत में पेश किया। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है, वहीं पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
कांकसा में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, इलाके में हड़कंप कांकसा में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, इलाके में हड़कंप Reviewed by Bengal Media on January 03, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.