पांडवेश्वर- नए साल के जश्न के माहौल के बीच पांडवेश्वर थाना क्षेत्र के खोट्टाडीही गांव में एक दर्दनाक हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। शनिवार तड़के करीब 5 बजे तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई।
मृतक की पहचान जयंत रुइदास उम्र लगभग 32 वर्ष के रूप में हुई है। वह खोट्टाडीही गांव के दासपाड़ा का निवासी था। घटना की सूचना मिलते ही पांडवेश्वर थाना पुलिस और पश्चिम बर्दवान जिला सिविल डिफेंस की आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से शव को बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिवार के सूत्रों के अनुसार, जयंत लंबे समय से शराब का सेवन करता था। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि शनिवार को भी वह नशे की हालत में तालाब में उतर गया होगा और गहरे पानी में चले जाने के कारण उसकी डूबकर मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही तालाब के किनारे बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
मृतक की पत्नी लक्ष्मी रुइदास ने बताया कि उनके पति रोजाना शराब पीते थे, जिसके कारण घर में अक्सर अशांति रहती थी। इसी वजह से वह कुछ दिन पहले अपने मायके चली गई थीं और लगभग एक सप्ताह से पति से कोई संपर्क नहीं था। शनिवार सुबह अचानक उन्हें पति के डूबने की खबर मिली, जिसके बाद वह तुरंत ससुराल पहुंचीं। वहां उन्होंने देखा कि पुलिस और बचाव दल तालाब में खोजबीन कर रहे हैं। करीब तीन घंटे बाद शव बरामद किया गया।
नए साल के उत्सव के बीच खोट्टाडीही गांव में हुई इस मर्मांतक घटना से मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
नए साल की शुरुआत में पांडवेश्वर में मातम, तालाब में डूबने से युवक की मौत
Reviewed by Bengal Media
on
January 03, 2026
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
January 03, 2026
Rating:

No comments: