आसनसोल- आसनसोल आसनसोल के बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के सालानपुर ब्लॉक में बंधना (बदना) पर्व के अवसर पर एक बार फिर आदिवासी समुदाय के लोगों के बीच नए वस्त्रों का वितरण किया गया।सालानपुर ब्लॉक के फूलजोरी फुटबॉल मैदान में जीतपुर उत्तमपुर व कल्या पंचायत के आदिवासी समुदाय के लोगों को नए वस्त्र वितरित किए गए। इस अवसर पर बाराबनी के विधायक एवं आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने स्वयं उपस्थित रहकर आदिवासी परिवारों के बीच नए कपड़े सौंपे। इसके बाद उन्होंने अलकुशा, फूलबेड़िया और बलकुंडा गांवों में भी आदिवासी समुदाय के लोगों के बीच नए वस्त्र वितरित किए।कार्यक्रम में जिला परिषद के कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति के उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भोला सिंह सहित कई अन्य नेता, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद थे। बंधना पर्व के इस अवसर पर नए वस्त्र पाकर आदिवासी समुदाय के लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली।
सालानपुर ब्लॉक में बंधना पर्व पर आदिवासी समुदायके बीच नए वस्त्रों का वितरण
Reviewed by Bengal Media
on
January 07, 2026
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
January 07, 2026
Rating:

No comments: