रानीगंज: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जन्मदिन रानीगंज वार्ड संख्या 36 के अंतर्गत शिशु बागान इलाके में स्थित तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी सह वार्ड पार्षद दिव्येंदु भगत के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मिलकर केक काटा और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लंबी उम्र एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। जन्मदिन समारोह के दौरान पूरे पार्टी कार्यालय में उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला।
मुख्यमंत्री के जन्मदिन के मौके पर पार्टी कार्यालय को रंग-बिरंगी लाइटों और गुब्बारों से भव्य रूप से सजाया गया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता और स्थानीय समर्थक उपस्थित रहे, जिन्होंने ममता बनर्जी के समर्थन में नारे लगाए और उनके नेतृत्व की सराहना की।
इस अवसर पर एमएमआईसी दिव्येंदु भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में न सिर्फ पूरे पश्चिम बंगाल, बल्कि रानीगंज क्षेत्र का भी तेजी से विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता एक बार फिर विकास के मुद्दे पर मतदान करेगी।
दिव्येंदु भगत ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि वे टीएमसी को चुनाव में हरा सकते हैं, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है। बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुए विकास को देखते हुए यह तय है कि वे चौथी बार राज्य की मुख्यमंत्री बनेंगी।
कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी जिंदाबाद के नारे लगाए और आगामी चुनावों के लिए संगठन को और मजबूत करने का संकल्प लिया।
रानीगंज में टीएमसी कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जन्मदिन
Reviewed by Bengal Media
on
January 06, 2026
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
January 06, 2026
Rating:

No comments: