Bengal Media

"Your Voice, Your News"

रानीगंज में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ, 108 कलशों के साथ निकली भव्य शोभायात्रा



रानीगंज- धर्म और आध्यात्म के संगम का साक्षी बनने जा रहा रानीगंज नगर मंगलवार को भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया। ईश्वर की असीम अनुकम्पा से श्री श्री सीतारामजी मंदिर कमेटी एवं सतनालिका परिवार के सहयोग से सीतारामजी मंदिर प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर एक भव्य 108 कलश शोभायात्रा निकाली गई।
यह शोभायात्रा श्री श्री सीतारामजी भवन परिसर से प्रारंभ होकर नगर परिक्रमा करते हुए श्री श्री सीतारामजी मंदिर पहुँची, जहाँ विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ कलशों की स्थापना की गई।
शोभायात्रा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण को पालकी में विराजमान कर नगर परिक्रमा कराई गई। वहीं बाजे-गाजे के साथ रथ में सवार होकर ऋषिकेश से पधारे प्रमुख व्यासपीठाधीश्वर सद्गुरु श्री अमृतप्रकाशजी महाराज भी शोभायात्रा में सम्मिलित हुए, जिनके दर्शन हेतु श्रद्धालु उमड़ पड़े।
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं लाल साड़ी एवं चुनरी धारण कर माथे पर कलश लेकर भजन-कीर्तन करते हुए नाचती-झूमती नजर आईं। वातावरण पूरी तरह कृष्णमय और भक्तिमय हो उठा।
इस मौके पर अध्यक्ष बिमल बाजोरिया, सचिव प्रदीप सराया,कोषाध्यक्ष ललित झुंझुनवाला
कमिटी सदस्य गोबिंद लोईया,हरी सोमानी 
विकास सतनालिका इसके साथ ही श्याम बाल मंडल रानीगंज के सभी श्याम प्रेमी,सतनालिका परिवार एवं नगर के अनेक श्रद्धालु भारी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मंदिर के सचिव प्रदीप सराया ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन मंगलवार 6 जनवरी से सोमवार 12 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। कथा प्रतिदिन अपराह्न 3 बजे से संध्या 6 बजे तक आयोजित होगी।
इस सात दिवसीय आध्यात्मिक महायज्ञ में व्यासपीठ पर विराजमान सद्गुरु श्री अमृतप्रकाशजी (ऋषिकेश) के श्रीमुख से भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं एवं भागवत तत्वज्ञान की अमृतवर्षा होगी। यह कथा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आत्मा की शुद्धि और जीवन में भक्ति-प्रकाश का संचार करने वाला महायज्ञ है।
इस पावन आयोजन में मुख्य जजमान बनने का सौभाग्य सतनालिका परिवार को प्राप्त हुआ है। आयोजकों ने नगरवासियों एवं आसपास के क्षेत्रों के श्याम प्रेमी श्रद्धालुओं से सपरिवार उपस्थित होकर पुण्यलाभ अर्जित करने की अपील की है।


रानीगंज में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ, 108 कलशों के साथ निकली भव्य शोभायात्रा रानीगंज में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ, 108 कलशों के साथ निकली भव्य शोभायात्रा Reviewed by Bengal Media on January 06, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.