Bengal Media

"Your Voice, Your News"

नंदलाल जालान फाउंडेशन कैंपस में शुरू हुआ पांच दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर


रानीगंज : रानीगंज की सामाजिक संस्था नंदलाल जलान फाउंडेशन द्वारा दुर्गापुर की साहस एवं कोलकाता की महावीर सेवा सदन कोलकाता के सहयोग से रानीगंज बर्न्स प्लॉट स्थित नंदलाल जलान फाउंडेशन कैंपस में शिविर लगाकर बुधवार से नि:शुल्क कृत्रिम अंग, कैलिपर्स, हाथ एवं मोल्डेड जूते का वितरण शुरू हुआ।
मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष आर. पी. खेतान,सचिव सी. ए. स्वपन लॉयलका, प्रोजेक्ट एडवाइजर ओम प्रकाश बाजोरिया, ललित कयाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन श्रवण तोदी, शिविर के प्रभारी अरुण भरतिया,दुर्गापुर साहस संस्था के शंभु जाजोदिया, महावीर सेवा सदन कोलकाता की शैल अग्रवाल समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।
इस दौरान अरुण भरतिया ने बताया कि आज से नि:शुल्क कृत्रिम अंग, कैलिपर्स, हाथ एवं मोल्डेड जूते का वितरण शुरू हुआ है। पांच दिवसीय शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजन एवं जरूरतमंदों को फिर से गतिशील जीवन प्रदान करना है। इस दौरान कुल 150 लोगों ने कृत्रिम अंग के लिए पंजीकृत किया है। प्रतिदिन 30 दिव्यांगों को अंग प्रदान किए जाएंगे। इस शिविर में पश्चिम बंगाल के अलावा अन्य राज्यों से भी दिव्यांग पहुंचे हैं उनके लिए हम लोगों ने मुफ्त में रहने एवं खाने की व्यवस्था की है। इस दौरान अगर किसी ने पंजीकृत नहीं किया है तो वह भी यहां आकर अपना नाम लिख सकते हैं उन्हें हम मुफ्त में कृत्रिम अंग प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि यह पहल समाज के वंचित और दिव्यांग वर्ग को आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बनाने का प्रयास है।
नंदलाल जालान फाउंडेशन कैंपस में शुरू हुआ पांच दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर नंदलाल जालान फाउंडेशन कैंपस में शुरू हुआ पांच दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर Reviewed by Bengal Media on January 07, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.