Bengal Media

"Your Voice, Your News"

आसनसोल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, कार ब्रिज के नीचे गिरी, तीन यात्री घायल










आसनसोल- आसनसोल हाईवे पर सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब एक कार अनियंत्रित होकर ब्रिज के नीचे जा गिरी। इस दुर्घटना में कार में सवार कुल तीन यात्री घायल हो गए, जिनमें एक छोटा बच्चा भी शामिल है।
घटना की जानकारी देते हुए नेशनल हाईवे अधिकारी उत्पल माझी ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 7:00 बजे हुआ। दुर्घटनाग्रस्त कार बनारस से दुर्गापुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण कार सीधे ब्रिज के नीचे गिर गई।
प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि सुबह के समय चालक को नींद आ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई हो सकती है। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन की मदद से ब्रिज के नीचे से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के बाद कुछ समय के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा, वहीं पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम मौके पर मौजूद रही।
प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि लंबी दूरी की यात्रा के दौरान पूरी सतर्कता बरतें और थकान महसूस होने पर वाहन चलाने से बचें।
आसनसोल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, कार ब्रिज के नीचे गिरी, तीन यात्री घायल आसनसोल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, कार ब्रिज के नीचे गिरी, तीन यात्री घायल Reviewed by Bengal Media on January 05, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.