जयपुर- राजस्थान स्वास्थ्य सेवा अभियान के अंतर्गत इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा परिषद, जयपुर एवं वी क्लब जयपुर संगम के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मानसरोवर स्थित हीरा पथ गुरुद्वारे में एक विशाल निःशुल्क इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर इलेक्ट्रोपैथी पद्धति के जनक काउंट सीजर मेटी जी के 217वें जन्म दिवस एवं इलेक्ट्रोपैथी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित श्रृंखला का 147वां पड़ाव था।
शिविर का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. गोपाल शर्मा (विधायक, सिविल लाइंस) ने किया। उन्होंने शिविर में उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं का अवलोकन करते हुए आयोजकों एवं चिकित्सकों की टीम द्वारा किए जा रहे मानव सेवा के इस कार्य की सराहना की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व उप महापौर पुनीत कर्णावट उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों, विशेषकर इलेक्ट्रोपैथी, को निरंतर प्रोत्साहन दे रही है। इससे आमजन को दुष्प्रभाव रहित, सुलभ एवं किफायती उपचार उपलब्ध हो रहा है।
शिविर को सफल बनाने में अनुभवी इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सकों की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रमुख चिकित्सकों में डॉ.अमरचंद कुमावत,डॉ. रमेश कुमार सैनी,डॉ. कुलदीप कुमार,डॉ. पूजा कसेरा,डॉ. गोविंद लाल सैनी,डॉ. रूप किशोर एवं डॉ. कृष्ण मुरारी पारीक शामिल रहे। वहीं, व्यवस्थाओं में राहुल एवं सिद्धार्थ ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
इस आयोजन में मोनार्क इलेक्ट्रोपैथी क्लिनिक, जयपुर, वी क्लब संगम एवं गुरुद्वारा प्रबंधन समिति का विशेष योगदान रहा। गुरुद्वारा समिति की ओर से अध्यक्ष एस. पी. सिंह, सचिव ओंकार सिंह एवं कोषाध्यक्ष परविंदर सिंह ने सक्रिय सहभागिता निभाई। वी क्लब संगम की ओर से रमा शर्मा, जसवीर कौर, मनजीत हंसरा एवं चरणजीत कलसी का उल्लेखनीय सहयोग रहा।
शिविर का मुख्य उद्देश्य मानवता की निःस्वार्थ सेवा और इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति के प्रति जन-जागरूकता फैलाना रहा। शिविर में सैकड़ों मरीजों को निःशुल्क परामर्श के साथ-साथ दवाइयां भी मुफ्त वितरित की गईं। आयोजन समिति ने भविष्य में भी इसी प्रकार सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया।
जयपुर में विशाल निःशुल्क इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन, सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
Reviewed by Bengal Media
on
January 04, 2026
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
January 04, 2026
Rating:

No comments: