आसनसोल- आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 13 स्थित आदिवासी इलाके में सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ी आदिवासी महिलाओं की सहायता के लिए राज्य के मंत्री मलय घटक आगे आए। इस अवसर पर उन्होंने जरूरतमंद आदिवासी महिलाओं के बीच साड़ियां और शीत वस्त्र वितरित किए।
इस मानवीय कार्यक्रम में वार्ड नंबर 15 के पार्षद श्याम सोरेन, आसनसोल नगर निगम के एमआईसी गुरुदास चटर्जी, वार्ड नंबर 13 की पार्षद रीना मुखर्जी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ खड़ा होना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है। विशेष रूप से आदिवासी समाज की माताओं और बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की सहायता त्योहारों और सर्दियों के मौसम में जरूरतमंद लोगों के लिए बेहद उपयोगी है और इससे उन्हें सुरक्षा व भरोसे का संदेश मिलता है।
आदिवासी महिलाओं को साड़ी व शीत वस्त्र वितरित, मंत्री मलय घटक ने बढ़ाया मदद का हाथ
Reviewed by Bengal Media
on
January 06, 2026
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
January 06, 2026
Rating:

No comments: