Bengal Media

"Your Voice, Your News"

सीतारामपुर के विदाई गढ़ ब्रिज के पुनर्निर्माण का शुभारंभ, ₹2 करोड़ की लागत से बनेगा नया पुल


आसनसोल- आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 19 अंतर्गत सीतारामपुर सुभाष पाड़ा से सटे विदाई गढ़ ब्रिज के पुनर्निर्माण की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरी होने जा रही है। वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़े इस पुल के कारण स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
विशेष रूप से श्रावण महीने में इसी रास्ते और पुल के माध्यम से बड़ी संख्या में शिव भक्त आसनसोल के चंद्रचूड़ मंदिर में जलाभिषेक के लिए जाते हैं। भारी बारिश के दौरान पुल से गुजरना अत्यंत जोखिम भरा हो जाता था। ऐसे में स्थानीय लोगों द्वारा अस्थायी रूप से बस के ढांचे से एक पुल बनाया जाता था, लेकिन वह भी बरसाती पानी के तेज बहाव में बह जाता था। परिणामस्वरूप तीर्थयात्रियों और आम लोगों को भारी कष्ट झेलना पड़ता था।
नीमत सीतारामपुर, चिनाकुड़ी समेत कई इलाकों के लोगों की लंबे समय से यह मांग थी कि पुल की मरम्मत या नए सिरे से निर्माण किया जाए। अब इस पुरानी मांग का अंत होने जा रहा है।
आसनसोल नगर निगम की ओर से इस पुल को नए स्वरूप में बनाने का निर्णय लिया गया है, जिस पर लगभग ₹2 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
आज इस परियोजना के कार्य का औपचारिक शुभारंभ आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने किया।
इस अवसर पर डिप्टी मेयर वासेमुल हक,
तृणमूल कांग्रेस के नेता उज्ज्वल चटर्जी
कुल्टी टाउन-1 के अध्यक्ष बादल पुइतांडी,
मेयर परिषद की सदस्य इंद्राणी मिश्रा
स्थानीय पार्षद रजक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति
मौजूद थे।
स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि नया पुल बनने से न केवल श्रद्धालुओं बल्कि आम नागरिकों की वर्षों पुरानी परेशानी का स्थायी समाधान होगा।
सीतारामपुर के विदाई गढ़ ब्रिज के पुनर्निर्माण का शुभारंभ, ₹2 करोड़ की लागत से बनेगा नया पुल सीतारामपुर के विदाई गढ़ ब्रिज के पुनर्निर्माण का शुभारंभ, ₹2 करोड़ की लागत से बनेगा नया पुल Reviewed by Bengal Media on January 08, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.