Bengal Media

"Your Voice, Your News"

श्याम महोत्सव की शोभा यात्रा में युवा भाजपा कृष्णा प्रसाद की गरिमामयी उपस्थिति, श्रद्धालुओं के बीच उत्साह का माहौल

आसनसोल- गुरुवार को आयोजित भव्य श्याम महोत्सव की शोभा यात्रा में भाजपा नेता, सह समाजसेवी, व्यवसायी और धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
कृष्णा प्रसाद ने मंगूशाव मोड़ से रहालेन श्याम मंदिर तक की यात्रा में भाग लिया और श्याम बाबा के दरबार पहुँचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने सभी श्रद्धालुओं के सुख, समृद्धि और मंगल की कामना की।
श्रद्धालुओं के बीच कृष्णा प्रसाद ने बड़ा ध्वजा लेकर कुछ दूरी तक शोभा यात्रा में शामिल होकर आयोजन की भव्यता को और बढ़ाया। उनके इस सहभागी होने से श्रद्धालुओं में उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा।
श्रद्धालुओं ने कृष्णा प्रसाद के साथ सेल्फी लेकर इस यादगार पल को संजोया। उनके सम्मानित और सजीव रूप में शामिल होने से यह महोत्सव और भी यादगार बन गया।



श्याम महोत्सव की शोभा यात्रा में युवा भाजपा कृष्णा प्रसाद की गरिमामयी उपस्थिति, श्रद्धालुओं के बीच उत्साह का माहौल श्याम महोत्सव की शोभा यात्रा में युवा भाजपा कृष्णा प्रसाद की गरिमामयी उपस्थिति, श्रद्धालुओं के बीच उत्साह का माहौल Reviewed by Bengal Media on January 08, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.