कांकसा- कोलकाता के सॉल्टलेक स्थित तृणमूल कांग्रेस से जुड़े आईपैक (IPAC) कार्यालय में केंद्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी के विरोध में गुरुवार शाम राज्यभर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थक सड़कों पर उतर आए। इसी क्रम में पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक अंतर्गत पानागढ़ बाजार इलाके में भी जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।
गुरुवार को पानागढ़ के चौमाथा मोड़ पर तृणमूल कार्यकर्ता पहले एकत्र हुए और वहां एक विरोध सभा आयोजित की। इसके बाद चौमाथा मोड़ से पानागढ़ मछली बाजार तक एक विरोध मार्च निकाला गया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि आईपैक के प्रमुख प्रतीक जैन के घर पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने अलोकतांत्रिक तरीके से तलाशी अभियान चलाया है।
तृणमूल नेताओं का कहना है कि चुनाव से पहले केंद्रीय एजेंसियों की यह अतिसक्रियता पूरी तरह से साजिश का हिस्सा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर राज्य के हर जिले, ब्लॉक और शहरों में विरोध मार्च निकाले जा रहे हैं। उसी के तहत कांकसा में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस विरोध कार्यक्रम में कांकसा ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष नव कुमार सामंत, तृणमूल नेता देवदास बॉक्सी, ब्लॉक के महासचिव पिरु खान, जिला परिषद सदस्य वैसाखी बंद्योपाध्याय और समीर विश्वास, तृणमूल नेता हिरण्मय बनर्जी, ब्लॉक की तृणमूल नेत्री देवयानी मित्रा, कांकसा पंचायत प्रधान सुमना साहा, उपप्रधान नसीम हैदर मल्लिक सहित तृणमूल के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।
जिला परिषद सदस्य वैसाखी बंद्योपाध्याय ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने जोर देकर दावा किया था कि एसआईआर लागू होने पर बंगाल से एक करोड़ रोहिंग्याओं के नाम हट जाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसी विफलता को छिपाने के लिए भाजपा सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि पार्टी के निर्देश पर यह विरोध आंदोलन आने वाले दिनों में लगातार जारी रहेगा।
ब्लॉक महासचिव पिरु खान ने कहा कि भाजपा यह साफ समझ चुकी है कि वह चुनाव लड़कर कभी सत्ता में नहीं आ सकती। इसी हताशा में वह बंगाल का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है,कभी ईडी कभी सीबीआई और कभी झूठे प्रचार के जरिए। लेकिन इन हथकंडों से तृणमूल कांग्रेस को दबाया नहीं जा सकता। आने वाले विधानसभा चुनाव में बंगाल की जनता भाजपा को राज्य से बाहर कर देगी।
वहीं ब्लॉक अध्यक्ष नव कुमार सामंत ने कहा कि भाजपा ने अब तक बंगाल में जितने भी चुनाव लड़े, वे धनबल, बाहुबल और सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करने के बावजूद तृणमूल कांग्रेस को हरा नहीं पाई। यहां तक कि तृणमूल के वोट बैंक को भी कमजोर नहीं कर सकी। एसआईआर प्रक्रिया के जरिए भी जब भाजपा को समझ में आ गया कि वह वोटर लिस्ट से नाम नहीं घटा पाएगी, तब उसने ईडी के जरिए आईपैक कार्यालय और उसके प्रमुख के घर पर छापेमारी करवाई। इसी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर आंदोलन कर रही है।
आईपैक ऑफिस में ईडी की छापेमारी के विरोध में कांकसा में तृणमूल का प्रदर्शन, पानागढ़ में रैली और सभा
Reviewed by Bengal Media
on
January 08, 2026
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
January 08, 2026
Rating:

No comments: