जामुड़िया- जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे के बाद हालात बेकाबू हो गए। तेज रफ्तार और अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से एक निजी कारखाने के श्रमिक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान सार्थकपुर निवासी पार्थ सारथी चटर्जी के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पार्थ सारथी चटर्जी जामुड़िया स्थित एक कारखाने में कार्यरत थे। शुक्रवार को ड्यूटी समाप्त कर वे मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान इकड़ा राजाराम डांगा के समीप पीछे से आ रहे एक डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पार्थ सारथी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। आक्रोशित भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवियों ने पास ही स्थित एक निजी कारखाने के परिसर में घुसकर तोड़फोड़ भी की।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने और हालात पर काबू पाने की कोशिश शुरू की।
स्थानीय निवासी सजल चटर्जी ने बताया कि मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। परिवार के सामने अब गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों की मांग है कि पीड़ित परिवार को तत्काल और उचित मुआवजा दिया जाए।
तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से श्रमिक की मौत, आक्रोशित भीड़ ने किया सड़क जाम, इलाके में तनाव
Reviewed by Bengal Media
on
January 03, 2026
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
January 03, 2026
Rating:

No comments: