Bengal Media

"Your Voice, Your News"

डंपर से टकराई बाइक, दो युवक गंभीर रूप से घायल











कांकसा- नियंत्रण खोने के बाद एक बाइक डंपर के पीछे जा टकराई, जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना मंगलवार दोपहर कांकसा के रूपगंज इलाके में हुई।
घायलों की पहचान गंगा रुईदास और राजू रुईदास के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों युवक बाइक से कुलडीहार की ओर से मुचिपाड़ा जा रहे थे। रूपगंज के सामने अचानक उनकी बाइक एक डंपर के पीछे जा भिड़ी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मलानडिघी फांड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ हालत में दोनों घायलों को लेकर दुर्गापुर महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, घायलों में से एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
दुर्घटना के कारण मुचिपाड़ा–शिबपुर रोड पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। बाद में पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को सड़क से हटाकर यातायात को सामान्य किया।
डंपर से टकराई बाइक, दो युवक गंभीर रूप से घायल डंपर से टकराई बाइक, दो युवक गंभीर रूप से घायल  Reviewed by Bengal Media on January 06, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.