कोलकाता- कोयला तस्करी के पुराने मामले को लेकर एक बार फिर केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सक्रिय हो गई है। गुरुवार सुबह से कोलकाता के कई अहम इलाकों में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, शहर के लाउडन स्ट्रीट स्थित प्रतीक जैन के आवास और सॉल्टलेक में स्थित आईपैक (IPAC) कार्यालय में ईडी की टीम तलाशी ले रही है।
ईडी सूत्रों के अनुसार, बुधवार देर रात दिल्ली से एक विशेष जांच दल कोलकाता पहुंचा था। इसके बाद गुरुवार सुबह पुराने कोयला तस्करी मामले से जुड़े वित्तीय लेन-देन की कड़ियों के आधार पर यह कार्रवाई शुरू की गई। लाउडन स्ट्रीट के अलावा पोस्ता इलाके के एक व्यवसायी के घर पर भी छापेमारी जारी है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी कोयला तस्करी से जुड़े कई मामलों में ईडी ने कोलकाता और झारखंड के विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था। जांच एजेंसी का दावा है कि इस बार पुराने मामलों से जुड़े वित्तीय लेन-देन की नए सिरे से जांच की जा रही है।
सूत्रों का यह भी कहना है कि कुछ साल पहले इस मामले में अनूप मांझी उर्फ लाला को दिल्ली बुलाकर कई बार पूछताछ की गई थी। उस दौरान कई अन्य लोगों के बयान दर्ज किए गए थे और अहम वित्तीय दस्तावेज जुटाए गए थे। इन्हीं दस्तावेजों और जानकारियों के विश्लेषण के दौरान जांच के दायरे में प्रतीक जैन का नाम सामने आया, ऐसा ईडी का दावा है।
इन्हीं तथ्यों के आधार पर दिल्ली से आई जांच टीम ने गुरुवार सुबह कोलकाता के लाउडन स्ट्रीट और सॉल्टलेक इलाके में छापेमारी शुरू की। हालांकि, अभी तक ईडी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
इस छापेमारी को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
कोयला तस्करी मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कोलकाता में कई जगहों पर छापेमारी
Reviewed by Bengal Media
on
January 08, 2026
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
January 08, 2026
Rating:

No comments: