कांकसा- गुरुवार को सॉल्टलेक स्थित आईपैक के कार्यालय और आईपैक के प्रमुख प्रतीक जैन के आवास पर केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने छापेमारी की। खबर मिलते ही तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोनों स्थानों पर पहुंचीं। ईडी की इस कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थक राज्यभर में आंदोलन पर उतर आए।
वहीं शुक्रवार से ईडी की कार्रवाई में बाधा देने के आरोप को लेकर भाजपा ने राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया। इसी क्रम में शुक्रवार शाम कांकसा में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। शाम करीब पांच बजे कांकसा के मिनी बाजार इलाके में पानागढ़–मोड़ग्राम राज्य सड़क को अवरुद्ध कर दिया गया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे पानागढ़–मोड़ग्राम राज्य सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सूचना मिलने पर कांकसा थाना पुलिस और कांकसा ट्रैफिक गार्ड मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को हटाकर यातायात बहाल किया।
इसी मुद्दे पर कांकसा के बिरूढ़ीहाट इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग को भी अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया।
बर्धमान सदर भाजपा के जिला सह-उपाध्यक्ष रमन शर्मा ने कहा कि राज्य में कानून का शासन नहीं, बल्कि शासक दल का कानून चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोयला घोटाले की जांच में सक्रिय ईडी जब आईपैक के कार्यालय और उसके प्रमुख के घर पहुंची, तब यह बात सामने आई कि वही कार्यालय तृणमूल कांग्रेस का आईटी सेल था।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या अवैध कोयला कारोबार का पैसा तृणमूल कांग्रेस के फंड में जा रहा है। इसी सच्चाई को छिपाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जल्दबाजी में फाइलें और दस्तावेज सुरक्षित करने में जुट गईं। रमन शर्मा ने दावा किया कि राज्य की जनता सब कुछ देख रही है और आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका जवाब वोट के जरिए देगी।
ईडी की कार्रवाई में बाधा के विरोध में कांकसा के मिनी बाजार में भाजपा का सड़क जाम
Reviewed by Bengal Media
on
January 09, 2026
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
January 09, 2026
Rating:

No comments: