Bengal Media

"Your Voice, Your News"

मुकुटमणिपुर में तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ,पहले दिन दिखी फीकी भीड़



















मुकुटमणिपुर- पर्यटन स्थल मुकुटमणिपुर में शुक्रवार से तीन दिवसीय मुकुटमणिपुर मेला की शुरुआत हो गई। खात्रा अनुमंडल प्रशासन की पहल पर यह मेला मुकुटमणिपुर पुलिस फाड़ी मैदान में आयोजित किया गया है। शुक्रवार शाम मेले का औपचारिक उद्घाटन राज्य की खाद्य राज्य मंत्री ज्योत्सना मंडी ने किया। उद्घाटन समारोह में प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
प्रशासन के अनुसार, इस मेले का मुख्य उद्देश्य आदिवासी संस्कृति और लोकसंस्कृति को बढ़ावा देना है। मेले के दौरान आदिवासी कलाकारों द्वारा समूह और एकल नृत्य प्रस्तुत किए जा रहे हैं। साथ ही हर शाम स्थानीय एवं अतिथि कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
मेले का विशेष आकर्षण शनिवार सुबह कंसाबती जलाशय पर आयोजित होने वाली नौका दौड़ और नौका सजावट प्रतियोगिता है, जिसमें स्थानीय नाविक भाग लेंगे। इसके अलावा मेले में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए खाद्य स्टॉल और जिले के विभिन्न हस्तशिल्प उत्पादों की दुकानें भी लगाई गई हैं।
हालांकि, उद्घाटन के पहले ही दिन मेले में अपेक्षित भीड़ नजर नहीं आई। उद्घाटन समारोह के दौरान मंच के सामने कई कुर्सियां खाली रहीं और बैठने की जगहों पर भी दर्शकों की संख्या कम थी। एक स्थानीय स्कूल के छात्रों को कार्यक्रम में बैठाया गया। पर्यटकों के बीच भी मेले को लेकर खास उत्साह नहीं दिखा।
स्थानीय लोगों के एक वर्ग का आरोप है कि लाखों रुपये खर्च कर आयोजित किया गया यह मेला आर्थिक अपव्यय साबित हो रहा है। वहीं कुछ पर्यटकों और स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल मेले की तारीख बदलने के कारण सही तरीके से प्रचार नहीं हो पाता, जिससे लोग समय से जानकारी नहीं प्राप्त कर पाते।
इस विषय में खाद्य राज्य मंत्री ज्योत्सना मंडी ने कहा कि हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक मुकुटमणिपुर आते हैं और आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम उन्हें आकर्षित करते हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने के कारण प्रशासनिक अधिकारी अन्य कार्यों में व्यस्त हैं। साथ ही शनिवार को सालतोड़ा में अभिषेक बनर्जी की राजनीतिक सभा होने से भी असर पड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रीन मैराथन इस वर्ष बाद में आयोजित की जाएगी।
खात्रा के अनुमंडल अधिकारी शुभ मोर्य ने कहा कि इस साल मेले की तारीख पिछले वर्ष की तुलना में कुछ पहले रखी गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और स्थानीय लोग इस मेले का आनंद उठाएंगे।
मुकुटमणिपुर में तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ,पहले दिन दिखी फीकी भीड़ मुकुटमणिपुर में तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ,पहले दिन दिखी फीकी भीड़ Reviewed by Bengal Media on January 09, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.