बांकुड़ा- रानीगंज राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 पर एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बांकुड़ा जिले के गंगाजलघाटी थाना क्षेत्र के भैरबपुर में बुधवार को हुई इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतकों की पहचान कुरान घोष (55) निवासी गोड़ामारा और सोमनाथ नंदी (24) निवासी मालकोरा के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बोलेरो वाहन बांकुड़ा से रानीगंज की ओर जा रहा था। इसी दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और सामने चल रहे एक टोटो (ई-रिक्शा) चालक को जोरदार टक्कर मार दी।
दुर्घटना की खबर फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए स्थानीय लोगों ने दोनों मृतकों के शवों को सड़क पर रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर, अस्पताल के सामने, लंबे समय तक रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके कारण सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
सूचना मिलते ही गंगाजलघाटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस की समझाइश के बाद अंततः सड़क जाम हटाया गया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बांकुड़ा-रानीगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत
Reviewed by Bengal Media
on
December 31, 2025
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
December 31, 2025
Rating:

No comments: